RUKMINI PRAKASHAN
Believe that you will succeed.
RUKMINI PRAKASHAN
RUKMINI PRAKASHAN
Believe that you will succeed.
0

सिविल सेवा तैयारी के लिए सामान्‍य अध्‍ययन (जीएस) फाउंडेशन बैच

📅Course Duration : 10 Months
📅Enrollment Start : 08 July 2023
📅Enrollment End : 18 August 2023
📅Batch Start : 19 August 2023

कोर्स विवरण

यह पाठ्यक्रम UPSC, BPSC, UPPSC एवं  सभी राज्‍य लोक सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है। इस 10 म‍हीने कोर्स का मुख्य उद्देश्य छात्रों को सभी लोक सेवा (प्रारंभिक एवं मुख्‍य) परीक्षा के लिए सामान्य अध्ययन (General Studies) के प्रमुख विषयों में मजबूत आधार तैयार करना है।

🎯कोर्स की विशेषताएं :
पाठ्यक्रम कवरेज : यह कोर्स संघ एवं राज्‍य लोक सेवा परीक्षा के सिलेबस को पूर्णतः कवर करता है। छात्रों को सामान्य अध्ययन के प्रमुख विषयों जैसे इतिहास, भूगोल, भारतीय राजनीति और संविधान, अर्थव्यवस्था, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, करेंट अफेयर्स, सामाजिक और सांस्कृतिक मुद्दे आदि में शिक्षण प्रदान किया जाएगा।
BPSC एवं UPPSC की तैयारी करने वाले अभ्‍यर्थियों के लिए राज्‍य विशेष जैसे बिहार सामान्‍य ज्ञान एवं उत्तर प्रदेश सामान्‍य ज्ञान की शिक्षण अलग से करायी जाएगी।

विषयवार पाठ्यक्रम विश्लेषण : प्रत्येक विषय के लिए विशेष विषयवार पाठ्यक्रम विश्लेषण द्वारा छात्रों को महत्वपूर्ण टॉपिक्स, विषय संबंधी संक्षेप, नोट्स, पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र, और मॉक टेस्ट प्रदान किए जाएंगे। यह छात्रों को प्रत्येक विषय के सभी महत्वपूर्ण विषयों को समझने और अच्छी तैयारी करने में मदद करेगा।

प्रश्न पत्र विश्लेषण : छात्रों को प्रश्न पत्र विश्लेषण के माध्यम से पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों के पैटर्न को समझने में मदद की जाएगी। इसके माध्यम से छात्र संघ एवं राज्‍य लोक सेवा परीक्षा की परीक्षा प्रणाली, प्रश्नों के प्रकार और महत्वपूर्ण विषयों को समझ सकेंगे।

मॉक टेस्ट सीरीज : इस कोर्स के अंत में, छात्रों को मॉक टेस्ट सीरीज के माध्यम से वास्तविक परीक्षा की तैयारी करने का मौका मिलेगा। ये मॉक टेस्ट परीक्षा की वातावरण को महसूस करने, समय प्रबंधन करने, और परीक्षा में सफलता प्राप्त करने की क्षमता को विकसित करेंगे।

व्यक्तिगत में ध्यान देना : हम छात्रों की स्थिति और जरूरतों को मध्यस्थ रखते हुए व्यक्तिगत में ध्यान देने का प्रयास करेंगे। छात्रों को समय-सारांश चर्चा, सलाह और मार्गदर्शन के लिए व्यक्तिगत में मेंटरिंग सेशन भी प्रदान किए जाएंगे। हम छात्रों को उनकी कमजोरियों पर काम करने, उनकी योजना बनाने, आत्मविश्वास और मार्गदर्शन में मदद करने का प्रयास करेंगे।

डाउनलोउ एवं वैद्यता : आप सभी लाइव वीडियो को रिकॉर्डेड मोड में भी देख एवं पढ़ सकते हैं। और सभी वीडियो और पीडीएफ ऑफ़लाइन मोड में पढ़ने के लिए ऐप में डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी वैधता 3 वर्ष है इस दौरान आप असीमित वीडियो देख एवं पढ़ सकते हैं।

इस कोर्स के अंतर्गत, हम संघ एवं राज्‍य लोक सेवा परीक्षा की तैयारी में छात्रों को एक मजबूत और समर्पित आधार प्रदान करने का लक्ष्‍य हैं। इस तैयारी में हम आपकी सफलता के लिए  एक साथ काम करेंगे।

नोट: यह कोर्स हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों माध्‍यम में उपलब्ध है और बैच में नामंकन की प्रारंभिक तिथि 8 जुलाई, 2023 एवं अंतिम तिथि 18 अगस्‍त, 2023 है। अधिक जानकारी के लिए, हेल्‍पलाइन नं. 7079212121.

सामान्‍य अध्‍ययन,Foundation Batch, हिन्‍दी माध्‍यम

- Added to cart
- Can't add this product to the cart now. Please try again later.
- Quantity updated
- An error occurred. Please try again later.
Deleted from cart
- Can't delete this product from the cart at the moment. Please try again later.
0