69th BPSC Mentorship Program

Dear BPSC Aspirants
यह प्रोग्राम आपके चयन को सुनिश्चत करने एवं आपके BPSC अधिकारी बनने के सपने को साकार करने का एक अनूठा प्रयास है। मेंटरशिप प्रोग्राम (प्रिलिम्स 85 से 100 दिनों) दिनों तक चलने वाला एक विशिष्ट कार्यक्रम है जिसमें लगभग 1000 विद्यार्थियों को दैनिक टाइम-टेबल के अनुसार अध्ययन संबंधी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी जिसके वे प्रारंभिक परीक्षा आसानी से उत्तीर्ण कर सकें। इसमें अध्ययन संबंधी सहायता देने के साथ-साथ क्विक रिवीज़न क्लासेज़, नियमित रूप से विषयवार टेस्ट्स, संशय-समाधान सत्र, एकल-आधार पर साइंटिफिक फीडबैक व्यवस्था, रणनीति संबंधी चर्चाएँ, विद्यार्थी के ठोस व कमज़ोर विषय क्षेत्रों का आकलन करना, साथ ही कमज़ोर क्षेत्रों का उचित समाधान करना जिससे सफलता सुनिश्चित होना सरल हो जाए। इसमें संपूर्ण सहायता मेंटर्स और अध्यापकों की कोर टीम के माध्यम से एकल-आधार पर की जाएगी।
— SDM Rahul Sinha